*स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर पैथोलॉजी व क्लिनिक को किया सीज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर पैथोलॉजी व क्लिनिक को किया सीज*
नौतनवा-महाराजगंज।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नौतनवा नगर पालिका में बिना पंजीकरण के संचालित चिकित्सकों के क्लीनिक,पैथोलॉजी लैब, अस्पताल, के खिलाफ जांच किया,अवैध रूप से संचालित एक क्लीनिक एक पैथोलॉजी को सीज कर दिया।
जिलाधिकारी अनूनय झा ने अवैध जरूर से चल रहे स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिलाधिकारी के निर्देश के बाद से लगातार छापेमारी चल रही है, शुक्रवार को नौतनवा में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया है, इस अभियान के दौरान नौतनवा नगर के गांधी चौक पर स्थित एक चिकित्सक का क्लीनिक 1 पैथोलॉजी लैब को सीज करने की कार्रवाई की गई, अवैध स्वास्थ्य संस्थानों पर अभियान चला कर कार्रवाई करने के लिए जिले में नोडल टीम गठित की गई है, यह टीम लगातार क्लीनिक की जांच कर रही है,और अवैध पाए जाने पर क्लीनिक सीज की कार्रवाई कर रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया की नौतनवा नगर की गांधी चौक पर स्थित भारत पैथोलॉजी और बवासीर क्लिनिक को जांच किया गया जांच में क्लीनिक का पंजीकरण नहीं पाया गया और पैथोलॉजी लैब मानक की अनुरूप संचालित नहीं थी, और ना ही पंजीकरण था, इस पैथोलॉजी लैब को सीज भी कर दिया गया है, स्वास्थ्य विभाग की टीम की कार्रवाई को देखकर नौतनवा में तमाम गैर पंजीकृत चिकित्सकों ने अपने क्लीनिक बंद कर दिए हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
