*रोहिन व बघेला नदी की टूटान व बांध की मरम्मत के लिए हियुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रोहिन व बघेला नदी की टूटान व बांध की मरम्मत के लिए हियुवा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र*
नौतनवा महाराजगंज। नेपाल के पहाड़ी से निकली रोहिन नदी तथा बघेल नदी के कटान को रोकने तथा जर्जर बांध की मरम्मत के लिए हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरसिंह पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि नौतनवा तहसील क्षेत्र में बहने वाली बघेल और रोहिन नदी के कटान से श्याम काट, लक्ष्मी नगर, बैकुंठपुर बोदरवार,हरलालगढ़, रतनपुर का टोला गंगापुर, मोतीपुर, पुरुषोत्तमपुर, मधईडीह , सिसहनिया उर्फ शीशमहल लालपुर जवहवा, मरचहवा, घटवा, शाहपुर तथा बघेला नदी के कटान से लुहठहवा ,गंगवलिया, करौता, चूड़ीहारी मनिकापुर, बेलभार,महुलैना पूरी तरह से प्रभावित है। कई घर नदी में विलीन हो चुके हैं काटन को रोकने और जर्जर बांधों की मरम्मत अभी तक नहीं हो सकी है, इन नदियों में बाढ़ आने पर बाढ़ की त्रासदी का दंश ग्रामीणों को झेलना पड़ता है,सम्भावित खतरे से ग्रामीण भयभीत है। यदि समय रहते मरम्मत नहीं हुआ तो काफी धन जन की हानि हो सकती हैं।
महराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
