*जिलाधिकारी ने 10वीं और 12वीं में उच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रतिशत पत्र और प्रोत्साहन राशि का डेमो चेक प्रदान किया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी ने 10वीं और 12वीं में उच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रतिशत पत्र और प्रोत्साहन राशि का डेमो चेक प्रदान किया*
परिषदीय विद्यालयों में, दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले माध्यमिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों के छात्र–छात्राओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में तो महाराजगंज जिला अधिकारी अरुण कुमार झा ने शनिवार को महाराजगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल और प्रोत्साहन राशि का डेमो चेक प्रदान किया गया।
राज्यस्तर पर हाईस्कूल की निधि यादव पुत्री संजय कुमार यादव को एक लाख का डेमो चेक, टैबलेट और मेडल जिलाधिकारी द्वारा भेंटकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इंटर के 11 विद्यार्थियों को ₹ 01 लाख का डेमो चेक, टैबलेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों में गोल्डी यादव, मुस्कान कुशवाहा, पीहू जायसवाल, अनुप्रिया चौधरी, नेहा चौधरी, आचंल कुशवाहा, मजीदुन, संजना कसौधन, मो. सरफराज, पुष्पा, धनंजय कुशवाहा शामिल थे।
इनके अतरिक्त जनपदस्तरीय रैंकिंग में स्थान प्राप्त करने वाले 10 छात्र–छात्राओं को ₹ 21 हजार धनराशि के डेमो चेक, टैबलेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने सभी छात्र–छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान आपके परिश्रम का परिणाम है। आगे भी आप लोग इसी प्रकार परिश्रम कर अनेक उपलब्धियों को प्राप्त करें और परिवार व जनपद का नाम रोशन करें। हम सब लोग यही आशा करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है। इसलिए कभी परिश्रम से डरें। जिलाधिकारी ने सभी मेधावी छात्र–छात्राओं को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित कीं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, डीआईओएस अमरनाथ राय सहित अभिभावक व मेधावी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
