*जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सिद्धार्थनगर 29 जून 2024/*जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ़ कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ*।
जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा जनपद में बाढ़ के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा किया गया। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम व बाढ़ चौकियो को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को संवेदनशील बांधों का निरीक्षण कर लें जहां अभी कमियां है अतिशीघ्र उसको ठीक करा लें। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में नाविको/गोताखोरो को चिन्हित करते हुये उनके नाम, मोबाइल नम्बर की सूची बनाते हुये पर्याप्त मात्रा में नाव की भी व्यवस्था करा ली जाए। बन्धो के मरम्मत व कटान वाले क्षेत्रो में सर्वे कर सीमेट आदि की बोरियों में बालू भरवाकर वर्षा से पूर्व बांधो के किनारे रखवाने की व्यवस्था करा लें। जिलाधिकारी ने संबधित तहसीलों के उपजिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारियों निर्देश देते हुये कहा कि बाढ़ शरणलाय व पशुओं के लिये शरणालाय आदि को चिन्हित कर सक्रिय करा दिया जाए। उन्होने स्वास्थ्य विभाग, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को भी निर्देशित करते हुये कहा कि संक्रामक बीमारियों के बचाव हेतु आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, मेडिकल टीम का गठन, पशुओं के लिये चारा/भूसा आदि की व्यवस्था सहित बाढ़ के पश्चात तत्काल सफाई व्यवस्था हेतु सफाई कर्मियो की व्यवस्था सुनिश्चित करा ली जाए।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड, ड्रेनेज खण्ड व अन्य सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
