*विदेश भेजने के नाम पर 95 हजार की ठगी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विदेश भेजने के नाम पर 95 हजार की ठगी*
नौतनवा महाराजगंज। विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है इस बार जालसाजों ने नौतनवा नगर पालिका के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर निवासी मुख्तार पुत्र इदरीश को अपना निशाना बनाया है। मुख्तार ने रविवार को नौतनवा थाने में तहरीर देकर दोषी के खिलाफ मुकदमा दर जे करने की मांग किया है मुख्तार ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि परसा मलिक थाना क्षेत्र के डागर पुरवा निवासी इरफान पुत्र रफीक विदेश भेजने के नाम पर उससे 65000 हजार रुपए नगद ले लिया लेकिन उसे विदेश नहीं भेज पाया पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया तो उसने 34000 का चेक उसे थमा दिया चेक लेकर बैंक गया तो उसके खाते में पैसा ही नहीं था चेक बाउंस हो गया।मुख्तार ने रविवार को नौतनवा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराऐ जाने की मांग किया है समाचार लेकर जाने तक उसका मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।इस संबंध थाना प्रभारी निरीक्षक से पूछा गया तो उन्होने बताया तहरीर मिली है, जांच कर कार्यवाही की जायेगी
महराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
