*पिछले तीन दिनों से पूरे यूपी में रुक-रुक हो रही है बारिश -भीषण गर्मी से मिली राहत*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पिछले तीन दिनों से पूरे यूपी में रुक-रुक हो रही है बारिश -भीषण गर्मी से मिली राहत*
पिछले तीन दिनों से लखनऊ समेत पूरे यूपी में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर समेत यूपी के 65 जिलों में जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
अगले 4-5 दिनों तो ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले चार से पांच दिनों तक ऐसे ही रुक-रुककर बरसात होता रहेगा। इस दौरान दिन और रात का तापमान सामान्य नीचे रहने के आसार हैं। लखनऊ में हल्की बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। लखनऊ में दिन का तापमान करीब 32 डिग्री और रात का करीब 27 डिग्री पहुंच गया है।
मानसून पूरे प्रदेश में पहुंच गया है। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक बादल छाने और बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को यूपी के 35 जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में गरज-चमक बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में गरज-चमक साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
