*निचलौल में एसडीओ पद पर तैनात अर्सी मलिक को डीएफओ का मिला चार्ज*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*निचलौल में एसडीओ पद पर तैनात अर्सी मलिक को डीएफओ का मिला चार्ज*
महराजगंज- जिला प्रभागीय वन अधिकारी नवीन कुमार शाक्य के लखनऊ कार्यालय से सम्बद्ध किये जाने के बाद रिक्त चल रहे पद पर नई तैनाती कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठता क्रम के आधार पर निचलौल में एसडीओ के पद पर तैनात अर्सी मलिक को बतौर प्रभारी जिला प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) का चार्ज सौंपा गया है।
गोंडा से एसडीओ के पद पर तैनात अर्सी मलिक दो वर्ष से निचलौल में एसडीओ की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। यह मूलतः गोरखपुर की निवासी हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
