*हाथरस के सिकंदराराऊ दुर्घटना स्थल का मुख्यमंत्री ने बुधवार को किया निरीक्षण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हाथरस के सिकंदराराऊ दुर्घटना स्थल का मुख्यमंत्री ने बुधवार को किया निरीक्षण*
उत्तर प्रदेश। मंगलवार को जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में हुई घटना का बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तत्पश्चात इस हृदय विदारक दुर्घटना में घायल घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे और उनसे भेंट कर उनका हाल जाना कथा अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था कराए जाने का निर्देश दिया उसके बाद मुख्यमंत्री ने स्थानीय प्रशासन एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना की विस्तृत रूप से जानकारी ली। आवश्यक निर्देश दिए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाथरस की इस हृदय विधायक घटना की जांच उच्च न्यायालय की रिटायर जज की अध्यक्षता में ज्यूडिशियल इंक्वारी होगी मुख्यमंत्री ने दुर्घटना के शिकार उनके परिजनों को केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता की घोषणा की उसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दुर्घटना के शिकार हुए उनके नाबालिक बच्चों की बाल सेवा योजना के अंतर्गत पढ़ाई की व्यवस्था भी राज सरकार कराएगी। मुख्यमंत्री के कड़े तेवर से अधिकारी और कर्मचारी सहमे नजर आ रहे थे।
कुछ बड़े अधिकारियों पर गिर सकती है गाज ,सत्संग के आयोजकों के ऊपर हो सकता है मुकदमा दर्ज
हाथरस में घटी हृदय विदारक घटना से आहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तेवर काफी सख्त दिखाई दे रहा है इससे लग रहा है कि इस घटना में दोषी कुछ अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सत्संग के आयोजकों के ऊपर मुकदमा दर्ज भी हो सकता है लोग अभी प्रयास लग रहे हैं कि इतनी बड़ी भीड़ को रोकने के लिए आयोजकों तथा स्थानीय प्रशासन ने क्या इंतजाम किए थे इतनी बड़ी घटना में कौन-कौन लोग दोषी हैं एक-एक बिंदु पर मुख्यमंत्री स्वयं जानकारी ले रहे हैं इससे लग रहा है कि दोषियों के विरुद्ध अभी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
उत्तर प्रदेश से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
