*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत सचिव के रूप में नियुक्त करने हेतु साक्षात्कार लिया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 04 जुलाई 2024, *जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारियों/ग्राम विकास अधिकारियों को पंचायत सचिव के रूप में नियुक्त करने हेतु साक्षात्कार लिया गया*।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा कुल 30 क्लस्टर में ग्राम सचिवों की तैनाती हेतु साक्षात्कार लिया गया। एडीपीआरओ नित्यानंद प्रजापति ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी महोदय की स्वीकृति/अनुमोदन के उपरांत कुल 30 क्लस्टर की ग्राम पंचायतों पर शासकीय कार्यहित में 26 ग्राम पंचायत अधिकारी / ग्राम विकास अधिकारी को पंचायत सचिव के रूप में नियुक्त करते हुए आदेशित किया गया है कि वह अपने नवीन तैनाती के क्लस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों का चार्ज तुरन्त प्राप्त करते हुए शासकीय कार्यों को शासन की प्राथमिकता के अनुसार समयबद्ध ढंग से सम्पादित करना सुनिश्चित करें।
क्लस्टर में बृजमनगंज, नौतनवा, फरेंदा, धानी, सदर, पनियरा, परतावल, घुघली, सिसवा और निचलौल के मलमलिया उर्फ सिरसियां, लक्ष्मीपुर जरलहिया, पिपरा खादर, पनियरा, डोमरा, नरकटहा, औरहिया, रामुपर बुजुर्ग, रामुपर बुजुर्ग, जगपुर उर्फ सलामतगढ, बरगदवा, खैराटी, हरदी डाली सहित कुल क्लस्टर सम्मिलित हैं।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
