*बघेला नदी के लिए रि- मांडलिग परियोजना को मुख्य अभियंता समिति महराजगंज ने किया निरस्त*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बघेला नदी के लिए रि- मांडलिग परियोजना को मुख्य अभियंता समिति महराजगंज ने किया निरस्त*
महराजगंज। विगत कई वर्षों से बघेला नदी से आने वाली बाढ़ का दंश दर्जनों गांवों के लोग झेल रहे हैं हर बर्ष बाढ़ के समय अधिकारी या जनप्रतिनिधि उन्हें जल्द ही कार्ययोजना तैयार कर बाढ़ से पूरी तरह निजात दिलाने का आश्वासन देते हैं लेकिन बाढ़ समाप्त होने के बाद भूल जाते हैं।इस बर्ष भी बाढ़ की आशंका से नौतनवां ब्लाक के गंगवलिया, जिगिना, करौता , चकदह आदि गांव के लोग दहशत में है। लेकिन जिले के आला अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। ग्रामीणों को यह नहीं पता कि जिस बघेला नदी की आने वाली बाढ़ की चिंता से वह भयभीत है। सिंचाई विभाग के जिले की कार्ययोजना में वह शामिल नहीं है।आठ माह पूर्व बाढ़ कार्ययोजना की हुई बैठक में मुख्य अभियंता समिति ने बघेला नदी रि-माडलिग परियोजना को निरस्त कर दिया है। इसकी जानकारी तब हुई जब बघेला नदी से आने वाली बाढ़ का दंश झेल रहे गंगवलिया निवासी अम्बिका दत्त चौबे ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से नदी की टूटान को को रोकने तथा जर्जर बांधों की मरम्मत कराए जाने के लिए पत्र भेजकर मांग किया था। उनके शिकायती पत्र के निस्तारण रिपोर्ट में अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड द्वितीय ने लिखा है कि बघेला नदी के रि-माडलिग परियोजना को महराजगंज के मुख्य अभियंता समिति द्वारा निरस्त कर दिया गया है । इस संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड द्वितीय से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
महराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
