*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत होने वाले 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत होने वाले 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू*
*प्रेस विज्ञप्ति*
उपायुक्त उद्योग श्री अभिषेक प्रियदर्शी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि उ०प्र० शासन द्वारा वर्ष 2024-25 में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत बढई, नाई, दर्जी, लोहार, राजमिस्त्री एंव हलवाई के लिये कौशल वृद्धि हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण एंव प्रशिक्षण के उपरान्त टूलकिट प्रदान किये जाने की योजना संचालित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इस योजना के अन्तर्गत आवेदन करने की तिथि को आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए। आवेदक द्वारा केन्द्र अथवा प्रदेश सरकार की किसी अन्य योजनान्तर्गत उत्पाद से सम्बन्धित टूलकिट का लाभ प्राप्त न किया गया हो। उपायुक्त उद्योग ने कहा कि आवेदक अथवा उसके परिवार के किसी सदस्य को योजनान्तर्गत केवल एक बार ही लाभान्वित किया जायेगा। परिवार का आशय पति एंव पत्नी से है।
उन्होंने बताया कि है की अभ्यर्थी ऑनलाईन वेबसाईट- diupmsme.upsde.gov.in एंव msme.up. gov.in पर ऑनलाईन आवेदन दिनांक 21.07.2024 तक सांयकाल 5:00 बजे तक कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, महराजगंज पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
