*रमगढ़वा डगरूपुर मार्ग क्षतिग्रस्त जिलाधिकारी ने बंद करने का दिया निर्देश,-*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रमगढ़वा डगरूपुर मार्ग क्षतिग्रस्त जिलाधिकारी ने बंद करने का दिया निर्देश,-*
महराजगंज,। नौतनवा ब्लाक के रामगढ़वा और डगरुपुर के बीच में करीब 1 किलोमीटर निर्मित लघु सेट क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जिलाधिकारी महाराजगंज ने उसे बंद करने का निर्देश जारी करते हुए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने का निर्देश दिया है उक्त आशय की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने 06 जुलाई 2024, को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी उन्होंने बताया कि लघु सेतु का एवटमेण्ट क्षतिग्रस्त हो रहा है तथा सेतु का सुपर स्ट्रक्चर भारी यातायात हेतु वर्तमान में सुरक्षित नही है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा लघु सेतु पर यातायात प्रतिबंधित किये जाने का आदेश दिया गया। आदेश के अनुपालन हेतु उपजिलाधिकारी नौतनवां और सीओ नौतनवां को आदेशित किया गया है।अधिशासी अभियंता निर्माण खंड द्वारा यातायात के वैकल्पिक रूट को साझा करते हुए अवगत कराया गया है कि सीहाभार डगरूपुर की तरफ से आने वाले वाहन जो रमगढ़वा होते हुए इस पुल को पार कर मंगलापुर होते हुए सीधे बरगदवां पहुँचते थे, वे अब डगरूपुर से रमगढ़वा की तरफ न आकर सीधे पड़ियाताल की तरफ जाकर नौतनवां–ठूठीबारी मार्ग के माध्यम से बरगदवां, नौतनवां की तरफ जायेंगे। इसी प्रकार नौतनवां बरगदवां की तरफ से आने वाले वाहन जो मंगलापुर होते हुए इस पुल को पार कर रमगढ़वा, डगरूपुर, सीहाभार की तरफ जाते थे वे बरगदवां से ठूठीबारी की तरफ जाकर पड़ियाताल से दाहिने पड़ियाताल–डगरूपुर-सीहाभार- शीषगढ़-कचरहिया मार्ग (अ०जि०मा०) से रमगढ़वा, डगरूपुर आदि की तरफ जायेंगे।
अधिशासी अभियंता द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि जिलाधिकारी ने आदेश के अनुपालन को तत्काल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वैकल्पिक मार्ग का ही प्रयोग करें।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
