*बड़ी खबर…लखनऊ-18 वर्ष से कम आयु वाले छात्र-छात्राओं के लिए खबर, वाहन चलाने पर सजा और जुर्माने की कार्रवाई होगी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी खबर…लखनऊ-18 वर्ष से कम आयु वाले छात्र-छात्राओं के लिए खबर, वाहन चलाने पर सजा और जुर्माने की कार्रवाई होगी अभिभावकों पर केस दर्ज हो सकता है- ट्रैफिक पुलिस, 25 हजार रुपए तक लगाया जा सकता है जुर्माना- पुलिस, वाहन का पंजीकरण भी रद्द कर सकती है पुलिस, नाबालिग छात्र-छात्राओं से गाड़ी न चलाने की अपील की.
लखनऊ- इनामी बदमाश को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, महाराष्ट्र से गौतम गौड़ को UP- STF ने किया अरेस्ट, रंगदारी,हत्या के प्रयास का 50 हज़ार का इनामी है गौतम, उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार.
हाथरस- हाथरस कांड पर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर गिरफ्तार-पुलिस, देवप्रकाश पर एक लाख रुपये का इनाम था-पुलिस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है-हाथरस पुलिस, मधुकर ने आयोजन के लिए फंड जुटाया था-पुलिस, आयोजन में नियमों का उल्लंघन हुआ-पुलिस, कल शाम को मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया गया था-पुलिस, हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई थी-पुलिस, सेवादार ही सारी व्यवस्था देख रहे थे-पुलिस, अव्यवस्था के चलते हादसा हुआ- हाथरस पुलिस , गिरफ्तार सेवादार को रिमांड पर लिया जाएगा-पुलिस, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है-पुलिस, मधुकर के बैंक खातों की जांच होगी-पुलिस, ट्रस्ट की फंडिंग की जांच हो रही है-पुलिस
नोएडा – पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, लोन, बीमा पॉलिसी के नाम पर करते थे ठगी, 9 महिलाओं समेत 11 शातिर ठग हुए गिरफ्तार, 25 फेन,81 डाटा शीट,फर्जी आधार कार्ड बरामद, दिल्ली NCR से बाहर के लोगों को बनाते थे शिकार, डेढ़ साल में सैकड़ों लोगों के साथ कर चुके है ठगी, सेक्टर 51 स्थित होशियारपुर गांव में चल रहा था कारोबार, सीआरटी टीम, थाना सैक्टर 49 पुलिस ने की गिरफ्तारी.
मैनपुरी -हाथरस कांड पर मंत्री जयवीर सिंह का बड़ा बयान, सूरजपाल उर्फ भोले बाबा भी जांच के दायरे में होंगे, घटना की निष्पक्ष जांच हो रही है- मंत्री जयवीर सिंह , लोगों की गिरफ्तारियां भी हो रही हैं- मंत्री जयवीर सिंह, ‘जो भी दोषी होगा, बक्सा नहीं जाएगा, कठोर कार्रवाई होगी.’
मैनपुरी -पंचायत सचिवालय में दबंगों ने भरा मक्का , सचिवालय में होनी थी मिशन जाग्रति की बैठक , प्रधान प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर किया विरोध , पंचायत सचिव की मिली भगत से भरा मक्का , प्रधान के विरोध करने पर सचिव,दबंग दे रहे धमकी , तहसील कुरावली के ग्राम रेसमर की घटना.
वाराणसी-7 लाख 66 हजार रुपए के साथ पकड़ा गया युवक, दिल्ली से वाराणसी कैंट स्टेशन पहुंचा था युवक, वाराणसी से मुंबई जाने के लिए पहुंचा था युवक, चेकिंग के दौरान जीआरपी के जवानों ने युवक को पकड़ा, पैसे का साक्ष्य न दिखाने पर हिरासत में लिया गया युवक, मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम जांच में जुटी, कैंट थाना क्षेत्र के प्लेटफार्म नंबर 5 का मामला.
सहारनपुर – हत्यारोपी चाचा को पुलिस ने किया1 गिरफ्तार , चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की थी हत्या, हत्यारोपी चाचा से अवैध हथियार किया बरामद, जमीनी बंटवारे को लेकर भतीजे की हत्या की थी, चाचा ढाई बीघा जमीन को बिकवाना चाहता था, मृतक भतीजा ज़मीन बेचना नहीं चाहता था , एसपी देहात सागर जैन ने घटना का खुलासा किया.
रायबरेली- 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने विद्युत उपकेंद्र पर किया प्रदर्शन, बार-बार ट्रांसफार्मर जल जाने को लेकर ग्रामीणों में दिखा आक्रोश, शिकायत के बावजूद भी अधिकारी करते हैं अनदेखा- उपभोक्ता, ट्रांसफार्मर पर ज्यादा लोड होने की वजह से जल रहा ट्रांसफार्मर, दो हफ्तों से परेशान है ग्रामीण, लाइट न आने से हो रही परेशानी , सरेनी थाना क्षेत्र के नेवाजी खेडा गांव का मामला.
उन्नाव- डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आयोजित संगोष्ठी, यूपी सरकार में सहकारिता राज्यमंत्री गोष्ठी में पहुंचे, आयोजित संगोष्ठी में राज्यमंत्री जेपीएस राठौर हुए शामिल, राज्यमंत्री जेपीएस राठौर का हाथरस की घटना पर बयान, हाथरस घटनाकांड का कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा- मंत्री, उत्तर प्रदेश में कानून का राज है – जेपीएस राठौर, भाजपा की सरकार सबसे सख्ती से निपटेगी- मंत्री.
बदायूं – थानाध्यक्ष के खिलाफ ब्राह्मण समाज ने दिया धरना, SDM, ASP को सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग, थानाध्यक्ष पर ब्राह्मण समाज ने लगाया गंभीर आरोप, थानाध्यक्ष पर लगाया फर्जी केस दर्ज करने का आरोप, बदायूं के बिसौली तहसील परिसर का मामला.
बुलन्दशहर- बैंक खातों में फ्रॉड करने वाले गैंग के 10 नटवरलाल अरेस्ट, दारोगा की हैट, वायरलेस सेट का इस्तेमाल करते थे नटवरलाल, गिरफ्तार नटवरलालों में 15-15 हज़ार के 2 बदमाश भी अरेस्ट, कब्जे से 42 फोन, 33 सिम, 12 चेक बुक, 20 पासबुक बरामद, ग्राहक के फोन को हैक कर रुपये निकाल लेते थे नटवरलाल, बुलंदशहर साइबर क्राइम पुलिस ने 10 आरोपियों को पकड़ा.
दिल्ली-हाथरस सत्संग भगदड़ में 121 की मौत मामला, नारायण साकार के अधिवक्ता एपी सिंह का बयान, बाबा हर किसी से नहीं मिल सकते हैं – एपी सिंह, पीड़ितों से बाबा का मिलना संभव नहीं- एपी सिंह, ‘जांच के लिए मधुकर को जांच एजेंसी को सौंपा है’, सनातन को बदनाम करने की कोशिश – एपी सिंह.

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
