*गुरु कौन है क्या आपने कभी जानने की कोशिश किया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*गुरु कौन है क्या आपने कभी जानने की कोशिश किया*
जो आपके जीवन में परिवर्तन लाये वही गुरु है वह किसी भी जाति का हो किसी भी धर्म का हो आपका भाई-बहन माता-पिता यार दोस्त कोई भी हो सकता है
कोई पाखंडी ढोंगी अगर अपना व्यवसाय चला रहा तो उसके जिम्मेदार हम ही लोग हैं ऐसा नहीं कि आज सिद्ध पुरुष नहीं है आज भी बहुत सारे सिद्ध पुरुष है लेकिन उनको इस भौतिक दुनिया में पहचानना बहुत ही मुश्किल बिल्कुल नामुमकिन के बराबर है
हर आदमी का अपना धर्म होता है धर्म किसी को बांधता नहीं है धर्म आजाद करता है और यह अवस्था के अनुसार बदलता रहता है जब आप विद्यार्थी होते हैं तब पढ़ना आपका धर्म है जब आप युवा अवस्था में आते हैँ और वैवाहिक जीवन में प्रवेश करते हैं तो आप स्त्री हो या पुरुष दोनों का एक दूसरे के प्रति प्रेम होना ही आपका धर्म है
माता-पिता की सेवा करना उनके हर फैसले में उनके साथ खड़ा रहना पारिवारिक सामंजस बैठाकर उनके मान सम्मान की रक्षा करना आपका धर्म है
इन सबसे अलग एक धर्म आपका और भी है वह है समाज के प्रति आपका धर्म जिसे हम सामाजिक कर्तव्य भी बोलते हैं और इसे हर आदमी को अपने जीवन में जरूर अपनाना चाहिए
जब महाभारत की लड़ाई हुई तो उसे बोला गया धर्म युद्ध तो क्या वहां पर हिंदू धर्म था या मुस्लिम धर्म था या सिख धर्म था या इसाई धर्म था इसमें से किसी धर्म का जिक्र आप भागवत गीता में नहीं पाएंगे वहां जिस धर्म की बात की गई वह धर्म है सनातन धर्म। भगवान ने वहां धर्म और अधर्म को केवल दो वाक्य से परिभाषित किया है एक सत्य दूसरा असत्य
इतना ऊपर मेरे कहने का बस इतना सा मतलब था कि अगर आप अपने जीवन में इन सारी चीजों को पालन करते हैं आप कभी भी किसी ढोंगी बाबा के चक्कर में नहीं पड़ेंगे भगवान ने कभी भी अपने आप से आदमी से मिलन के लिए किसी तीसरे को नियुक्त नहीं किया यह मानव समाज था जिसने भगवान से मिलने के लिए किसे तीसरे आदमी को समाज में प्रतिस्थापित किया
आज हाथरस की घटना हृदय विदारक है मन बहुत व्यथित और दुखित भी है जो लोग इस घटना में अपनी जान गवाएँ हैं भगवान इनकी आत्मा को शांति दे और अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏
कभी कोई आदमी भगवान का स्थान नहीं ले सकता भगवान आपके दिल में है आपकी कण -कण में है आपके रोम रोम में है आपके एक-एक खून के कतरे में हैँ इसलिए किसी भी ऐसे आदमी से दूर रहे जो अपने आप को भगवान बताता हो और जो अपने आपको दुख को क्षण भर में दूर करने की बात करता हो क्योंकि ऐसे मायावी बाबाओ के चक्कर में फंस कर केवल आप अपना समय बर्बाद करेंगे इससे आपकी आत्मा को परमात्मा से मिलन तो बहुत दूर की बात आपको सुकून तक भी नहीं मिलेगा।
दिनेश मिश्र की कलम से…………..

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
