*नेपाल में लगातार हो रही बारिश से भूस्खंलन एवं बाढ़ से अब तक हुई 13 लोगों की मौत- 8 लोग लापता*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नेपाल में लगातार हो रही बारिश से भूस्खंलन एवं बाढ़ से अब तक हुई 13 लोगों की मौत- 8 लोग लापता*
नेपाल में लगातार बारिश के कारण आई बाढ़, भूस्खलन और बाढ़ के कारण नेपाल के विभिन्न जिलों में मरने वालों की संख्या अब तक 13हो गई है।
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, कल और पिछली रात की हालिया आपदाओं में 11 लोगों की जान चली गई है। इन घटनाओं में आठ लोग लापता हैं और 12 लोग घायल हैं. जान गंवाने वाले 13लोगों में से आठ लोग गंडकी प्रांत के सयांगजा, परबत और तनहु के थे।
नेपाल पुलिस के प्रवक्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक दान बहादुर कार्की के अनुसार, स्यांगजा में तीन, पर्वत और कावरे में दो/दुरी, पाल्पा, तनहु, उदयपुर और काठमांडू में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी तरह तनहू में तीन, दांग में दो, दोलखा, नवलपरासी और स्यांगजा में एक-एक लोग लापता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, स्यांगजा में पांच, तनहु में चार, ओखलढुंगा में दो और गुल्मी में एक व्यक्ति घायल हो गया। नेपल में बारिश और झमाझम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. कोशी, नारायणी, सेती आदि बड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कई अन्य छोटी नदियाँ भी उफान पर हैं। नेपाल पुलिस के मुताबिक, तीनों सुरक्षा एजेंसियां प्रभावित इलाकों में हाई अलर्ट के साथ काम कर रही हैं खोज एवं बचाव अभियान जारी है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
