*हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मिला*
महाराजगंज। हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जनपद के विकास में आ रही बाधाएं तथा कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर उनसे विस्तृत रूप से चर्चा कर उनका ध्यान महाराजगंज के विकास तथा कानून व्यवस्था पर आकृष्ट कराया। साथ ही उन्होंने जनपद के विभिन्न थानों में लिखे जा रहे क्रॉस मुकदमों तथा बीती रात सोनौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव नाबालिक युवती के साथ घटी घटना के बारे में भी जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री जी से यह भी कहा कि जनपद में निरीक्षक होने के बावजूद उपनिरीक्षकों को थानो का प्रभारी बनाया जा रहा है प्रतिनिधिमंडल में हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला संयोजक सतीश सिंह पूर्व जिला संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह पूर्व जिला उपाध्यक्ष संजय यादव शामिल रहे। उक्त आशय की जानकारी पूर्व जिला संयोजक सतीश सिंह ने दिया।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
