*वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत “एक वृक्ष मां के नाम”किया गया वृक्षारोपण*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत “एक वृक्ष मां के नाम”किया गया वृक्षारोपण*
लक्ष्मीपुर-महाराजगंज।वनमहोत्सव कार्यक्रम के तहत एक वृक्ष मां के नाम पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, सोहगीबरवा वन्यजीव महाराजगंज के अंतर्गत लक्ष्मीपुर रेंज के अचलगढ़ वीट में वन विभाग एवं समाजसेवी द्वारा तमाम तरह के वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश। इस अवसर पर लक्ष्मीपुर वन क्षेत्राधिकारी बीपी शर्मा ने ने कहा मानव जीवन में वृक्षों का विशेष महत्व है,यह लोगों को छांव देने से लेकर जीवन देने का महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,साथ ही प्रदूषण को काम करके पर्यावरण संतुलन बनाए रखते हैं, सभी लोग संपर्क संकल्प ले की वृक्षारोपण जरूर करेंगे। जिससे कि आने वाले भविष्य को स्वस्थ वातावरण मिल सके।
वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी समाजसेवी शिवप्रसाद चौधरी ने विभिन्न प्रजाति वृक्षों का वृक्षारोपण किया इस अवसर पर समाजसेवी शिव प्रसाद चौधरी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है एक वृक्ष 10 पुत्र समान, कम से कम मानव जीवन में हमें आने वाले भविष्य के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है,आइये हम सब मिलकर के पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प ले।
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम में वन दरोगा अश्विनी पांडे, वन दरोगा अशोक कुमार, ब्रह्मदत विश्वकर्मा, वनरक्षक विनोद कुमार पांडे, वनरक्षक वीरेंद्र प्रताप, बीट प्रभारी अचलगढ़, मानिकतलाव प्रधान नरेंद्र यादव,अनवर, जगजीवन यादव, धीरेंद्र पांडे, एंव ग्रामीण उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
