*बाढ़ से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता एवं उनके बचाव के लिए सरकार पूरी तन्मयता के साथ है जुटी-मुख्यमंत्री*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बाढ़ से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता एवं उनके बचाव के लिए सरकार पूरी तन्मयता के साथ है जुटी-मुख्यमंत्री*
बाढ़ प्रभावित जनपद बलरामपुर का निरीक्षण किया। वहां संचालित राहत शिविर में पहुंचकर प्रभावित लोगों से संवाद कर उनका हालचाल जाना।
संबंधित अधिकारियों को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पूरी तैयारी और संवेदनशीलता के साथ क्रियाशील रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम योगी के बलरामपुर दौर के दौरान उनके साथ प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. साथी सिंचाई विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारियों की पूरी टोली भी तैनात रही. योगी आदित्यनाथ ने पहले हेलीकॉप्टर के जरिए पूरे इलाके का जायजा लिया और अधिकारियों को बाढ़ के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, बाढ़ के दौरान उपयोगी जितनी भी वस्तुएं हैं वह राहत शिविरों और लोगों तक पहुंचाई जाए डॉक्टरों की टीम को सक्रिय रखा जाए अस्पतालों में एंटी वेनम वैक्सीन की उपलब्धता पूरी तरह से हो.योगी आदित्यनाथ ने बाद में राहत शिविर पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की बच्चों के बीच में मुख्यमंत्री ने खिलौने और चॉकलेट बांटे. इसके बाद में बाढ़ पीड़ितों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, संकट की इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी हुई है। उनको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है।हम फिलहाल तो राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।बाढ़ के दौरान जिनको भारी नुकसान होगा उनके पुनर्वास का भी पूरा इंतजाम किया जाएगा। इसके साथ ही जनता की परेशानी को दूर करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
वहीं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि, नेपाल से राप्ती नदी का पानी छोड़े जाने के बाद सीमावर्ती जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर हुई है। जिसको लेकर सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। सभी जिलों के अधिकारी अपने स्तर से प्रयासरत हैं. संबंधित जिलों में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं।जहां बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन और रहने का सारा इंतजाम किया गया है. उन्हें किसी तरह की परेशानी ना हो इसका हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
