*43वी वाहिनी की सीमा चौकी धनौरा और पुलिस की संयुक्त गस्ती दल ने गांजा के साथ व्यक्ति को पकड़ा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वी वाहिनी की सीमा चौकी धनौरा और पुलिस की संयुक्त गस्ती दल ने गांजा के साथ व्यक्ति को पकड़ा*
दिनांक 11.07.2024 को 43वी वाहिनी की सीमा चौकी धनौरा तथा शोहरतगढ़ पुलिस के जवानों ने संयुक्त गस्ती के दौरान शोहरतगढ़ के समीप एक व्यक्ति को 216 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया I सीमा चौकी धनौरा से उप निरीक्षक प्रभात चंद रॉय के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह, मुख्य आरक्षी अजय कुमार सिंह, आरक्षी राज कुमार, धर्मेन्द्र सिंह और आरक्षी संजू कुमार के साथ विशेष गस्ती दल खुनवा रोड के तरफ रवाना हुए I गस्ती के दौरान थाना शोहरतगढ़ से उप निरीक्षक सुदीप कुमार यादव के साथ हवलदार देशदीपक भी एस.एस.बी के गस्ती पार्टी के समीप पहुँच गए I तभी सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नेपाल से गांजा लेकर खुनवा रोड के रास्ते शोहरतगढ़ की तरफ आ रहा है I गस्ती दल द्वारा मौके पर पहुंचकर चिन्हित स्थान के समीप आड़ लेकर उस व्यक्ति के आने का इंतजार करने लगे I थोड़ी देर में गस्ती दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति हाथ में झोला लिए पैदल आ रहा है I संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई जिसमें उसके बैग से गांजा बरामद हुआ I पूछ-ताछ के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम काशीराम, उम्र 40 वर्ष, पिता- अवधराम गाँव- थाल खुर्द, रामनगर, जिला –बाराबंकी बताया I मौके पर उसके पास से बरामद गांजे का वजन करने पर कुल 216 ग्राम पाया गया I तत्पश्चात, गस्ती दल द्वारा कुल गांजे को जब्त कर उचित कागजी कार्यवाही के उपरांत तस्कर सहित पुलिस थाना शोहरतगढ़ को सुपुर्द किया गया I
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, नशीली दवा, गांजे व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
