*रोहिन, बघेला ,डंडा नदी व महाव नाले का जलस्तर बढ़ा- किसानों की बेचैनी बढ़ी*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रोहिन, बघेला ,डंडा नदी व महाव नाले का जलस्तर बढ़ा- किसानों की बेचैनी बढ़ी*
नौतनवा महाराजगंज। शुक्रवार को देर शाम नेपाल के पहाड़ी नदियों से पानी आने के कारण रोहिन, बघेला , डंडा नदी तथा महाव नाले का जल काफी बढ़ गया है रोहिन नदी का जल स्तर बढ़ने से सोनौली नगर पंचायत के कुछ घरों में पानी घुस गया है तो वहीं डंडा नदी का जल बढ़ने से पानी किसानों के खेतों में चला गया है। इससे किसानों की बेचैनी काफी बढ़ गई है कई किसानों की फसलें जलमग्न हो गई है । यही हाल बघेला नदी व महाव नाले का भी है, यदि पानी का जलस्तर और बढ़ा तो काफी तबाही मचा सकता है। इसे किसानों का काफी नुकसान हो सकता है।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
