*पलक झपकते ही दुकान के सामने खड़ी बाइक को उड़ा ले गए चोर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पलक झपकते ही दुकान के सामने खड़ी बाइक को उड़ा ले गए चोर*
महराजगंज जनपद बृजमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बृजमनगंज चौराहे पर स्थित चौरसिया हार्डवेयर के बगल में खड़ी बाइक एचएफ डीलक्स गाड़ी नंबर UP 56X7350 करीब शाम 7:20 पर ले उड़े चोर आपको बता दें कि कोल्हुई थाना क्षेत्र के सुबाष चौरसिया ग्राम मेहनवा खास निवासी वह रिश्तेदारी में जा रहे थे बृजमनगंज चौराहे पर स्थित चौरसिया हार्डवेयर के बगल में एचएफ डीलक्स बाइक गाड़ी नंबर UP56X7350 करीब शाम 7:20 पर खड़ा कर के पेशाब करने लगे जब वापस लौटे तो बाइक खड़ी नहीं मिली काफी लोगों के साथ खोजबीन किये लेकिन कुछ पता नहीं चला इस घटना को लेकर बाइक मलिक नजदीकी बृजमनगंज थाने में जाकर तहरीर दिये लेकिन पुलिस बाइक को खोजने में नाकाम दिख रही है l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
