*बांधों पर बिना कार्य कराये ही कर दिया गया करोड़ों का भुगतान– माता प्रसाद*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बांधों पर बिना कार्य कराये ही कर दिया गया करोड़ों का भुगतान– माता प्रसाद*
सिद्धार्थनगर।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष इटवा के विधायक माता प्रसाद पांडे ने आरोप लगाया है, कि जिले के कई बांधों की सुरक्षा के लिए कई करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिया गया, लेकिन जिम्मेदारों ने बंधो की सुरक्षा हेतु कोई कार्य नहीं कराया और बिना कार्य कराए ही करोड़ों रुपए बंदर बांट कर लिया, अगर बंधे की सुरक्षा व गैप को भरने का कार्य किया गया होता तो सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी से नहीं डूबते।
उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से बाढ़ ने तबाही मचा रखा है, अधिकांश किसान अपने खेत की बुवाई कर चुके थे, लेकिन लगातार हो रही बरसात से आई बाढ़ की पानी से फसल बर्बाद हो चुका है, बाढ़ के कारण 500 गांव प्रभावित हैं, किसानों के कई करोड़ की उपज बर्बाद हो गई,जिससे किसान आने वाले दिनों में आर्थिक रूप से कमजोर हो जाएंगे बाढ़ का पानी लोगों के घर में घुस गया है, प्रशासन को बाढ़ का सही आकलन नहीं है।
*पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद ने कहा कि किसानों के नुकसान हुए फसल का सही आकलन कर मुआवजा दिया जाए*
*बाढ़ के पानी से 500 से अधिक गांव प्रभावित*
बहुत से गांव में शादी थी किसी तरह से लड़की को गांव के बाहर लाकर शादी संपन्न कराया उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिला स्तर से राहत सामग्री वितरण किया जाना चाहिए, लेकिन जिस तरह से वितरण करना चाहिए उसे तरह से वितरण नहीं किया गया बिजली की व्यवस्था नहीं है बाढ़ से प्रभावित गांवों में बिजली की व्यवस्था कारण जिससे लोग खाना बना सके बाढ़ से बचाव का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया बांसी,भोजपुर बंधे का गैप भर गया होता तो 30 गांव डूबने से बच जाते ,बांधों पर जांच करने के लिए कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं जाता हैं। जब जिलाधिकारी जांच करने जाते हैं, तभी इंजीनियर दिखते हैं, अन्यथा उसके पहले बांधों को देखने वाला कोई नहीं, विधायक माता प्रसाद पांडे ने प्रशासन से आग्रह किया की बाढ़ प्रभावित गांवों में लेखपालों को भेज कर किसानों के नुकसान हुए फसल व मकान का सही आकलन कराया जाय,जिससे किसानों को उनके नुकसान हुए फसल का सही तरीके से मुआवजा मिल सके जिन लोगों का मकान गिर गया है उसका भी मुआवजा दिया जाए, पी डब्ल्यू डी की लापरवाही के कारण इटवा-बांसी मार्ग पर भिलोरी और बरगदवा मार्ग बंद हो गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
