*43वी वाहिनी एस.एस.बी के सीमा चौकी अलिगढ़वा के जवानों ने बरामद किया लावारिस देशी कट्टा*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*43वी वाहिनी एस.एस.बी के सीमा चौकी अलिगढ़वा के जवानों ने बरामद किया लावारिस देशी कट्टा*
दिनांक 13/07/24 को 43वी वाहिनी की सीमा चौकी अलिगढ़वा के नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 550 के समीप बड़ी ठाकुरापुर के समीप एक लावारिस देशी कट्टा बरामद किया I सीमा चौकी अलिगढ़वा से निरीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में आरक्षी कुमारा, जीवान्दंम वी. और आरक्षी बप्पन मदाही के साथ विशेष नाका दल सीमा स्तंभ संख्या 550 के लिए रवाना हुए I नाका दल जैसे ही बड़ी ठकुरापुर के कच्चे रास्ते से आगे बढ़ रहे थे तभी रास्ते में एक पीले रंग का प्लास्टिक का झोला पड़ा दिखाई दिया I उस झोले के आस-पास कोई व्यक्ति नजर नहीं आ रहा था। तदोपरांत, नाका दल द्वारा उस झोले को खोलकर देखा गया तो उसमें से एक देशी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ I नाका दल द्वारा आस पास टार्च जलाकर देखा गया तो वहां पर और कुछ दिखाई नहीं दिया I नाका दल द्वारा देशी कट्टा को लेकर पुलिस थाना कपिलवस्तु को उचित कार्यवाही के उपरांत सुपुर्द कर दिया गया I
भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से 43वी वाहिनी एस.एस.बी निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान, नशीली दवा, हथियार व वन्य जीव और उत्पाद को जब्त किया जा रहा है l

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
