*डेढ़ लाख रुपए के ठगी का शिकार हुई महिला सोमवार को नौतनवां थाने में दी तहरीर*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*डेढ़ लाख रुपए के ठगी का शिकार हुई महिला सोमवार को नौतनवां थाने में दी तहरीर*
नौतनवा महाराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला विगत फरवरी माह से साइबर के माध्यम से ठगी करने वाले लोगों का शिकार हो गई उनके चक्कर में महिला अब तक डेढ़ लाख रुपये गंवा चुकी है। ठगी का शिकार हो चुकी महिला करीब एक माह से इधर-उधर भटक रही थी घर वाले उसे खोजते फिर रहे थे। सोमवार को महिला ने नौतनवा में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि करीब चार माह से ठगो के जाल में फंसकर अब तक करीब डेढ़ लाख रुपए गंवा चुकी हूं ।अब घर के लोगों का सामना नहीं कर पा रही हूं अपनी जिंदगी से हार चुकी हूं आत्महत्या कर लेने की इच्छा कर रही है रविवार को मुझे यकीन हो गया कि मैं ठगी का शिकार हुई हूं। महिला बेल कुमारी चौधरी पत्नी त्रिभुवन चौधरी नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम चकदह टोला मनिकापुर की निवासी है। उसने सोमवार को नौतनवां थाने में अज्ञात ठगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक मनोज राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिला द्वारा शिकायती पत्र दिया गया तो जांच कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
महराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
