*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट मंगलकामना के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं में चयनित जनपद के युवाओं को सम्मानित किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रोजेक्ट मंगलकामना के अंतर्गत विभिन्न सेवाओं में चयनित जनपद के युवाओं को सम्मानित किया गया।*
जनपद में नौकरी के लिए जाति, निवास और चरित्र प्रमाण पत्र के लिए परेशान युवाओं की समस्या को हल करने के लिए जिलाधिकारी अनुनय झा की पहल पर जनपद में प्रोजेक्ट मंगलकामना की शुरुआत की जा रही थी।
प्रोजेक्ट मंगलकामना के अन्तर्गत नौकरी के संदर्भ में चरित्र, निवास और आय के सत्यापन के लिए आने वाले आवेदनों के विषय में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी तहसीलों को निर्देशित किया गया था कि नौकरी के संदर्भ में प्राप्त आय और जाति प्रमाणपत्र आवेदनों के जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से संबंधित तहसील में प्राप्ति के 05 दिवस के भीतर तहसील द्वारा सत्यापन आख्या जिलाधिकारी कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाए। इसी प्रकार चरित्र प्रमाणपत्र के विषय में सत्यापन रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक कार्यालय के माध्यम से आवेदन प्राप्त होने के 05 दिन के भीतर संबंधित थाना अनिवार्य रूप से प्रेषित करे। इस हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में ईडीएम, एक उपनिरीक्षक सहित तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया, जो तहसीलों और थानों से प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को सूचित करेगी।
प्रोजेक्ट के तहत ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर छात्र–छात्राओं के लिए जिला राजकीय पुस्तकालय का उच्चीकरण कराते हुए, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधी पुस्तकें उपलब्ध कराई गईं। साथ ही पुस्तकालय में अन्य आवश्यक सुविधाओं को भी सुनिश्चित किया गया।
इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 30 चयनित अभ्यर्थियों/उनके परिवारजनों को जिलाधिकारी महोदय द्वारा ‘ओडीओपी’ के तहत निर्मित “पेन स्टैंड” और डायरी को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने चयनित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी किसी व्यक्ति और उसके परिवार के लिए बेहद अहम अवसर होता है। यह पूरे परिवार का सपना होता है, जिसके पूरा होने में जिला प्रशासन को भी भागीदार बनाना ही प्रोजेक्ट मंगलकामना का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि चयनित अभ्यर्थी अन्य लोगो के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं और प्रोजेक्ट मंगलकामना द्वारा हम विभिन्न सेवाओं में चयनित अभ्यर्थियों को एक मंच प्रदान करना चाहते हैं कि वे भी अपने बाद की पीढ़ियों के सपनो को साकार करने में सहयोग कर सकें और अपने ज्ञान व अनुभव से उन्हें लाभान्वित कर सकें।
उन्होंने प्रोजेक्ट मंगलकामना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए अपर जिलाधिकारी महोदय की विशेष सराहना की।
अपर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में प्रोजेक्ट मंगलकामना एक अनूठी पहल है। जिसमें जिला प्रशासन परीक्षा की तैयारी से लेकर चयन के बाद की भी प्रक्रिया में सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। उन्होंने इस पवित्र अभियान में साथ देने के लिए चयनित अभ्यर्थियों को भी आमंत्रित किया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक राम दरश चौधरी, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डॉ गिरजेश कुमार पटेल, बजरंगी निषाद, सरोज चौधरी, सुधीर कुमार, रोहित कन्नौजिया सहित चयनित अभ्यर्थी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
