, *जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त 2024 से शुरू हो रहे एमडीए–2024 कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 16 जुलाई 2024, *जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अगस्त 2024 से शुरू हो रहे एमडीए–2024 कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई*।
जिलाधिकारी महोदय एमडीए–2024 की तैयारियों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग 28 जुलाई तक अपना–अपना माइक्रो प्लान स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित कर दें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी महोदय को माह के अंत तक समस्त तैयारियों की समीक्षा हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को अन्य संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए तैयारियों को पूर्ण का प्रभावी ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों और नगर निकायों में प्रमुख स्थलों पर बैनर लगवाने के लिए कहा। मदरसों में फाइलेरिया उन्मूलन संबंधी प्रचार सामग्री को उर्दू भाषा में उपलब्ध कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी महोदय ने सभी एमओआईसी को फाइलेरिया के दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अल्बेंडाजोल दवा को वितरित न किया जाए बल्कि मौके पर ही खिलाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी को दवा को लेकर कोई भ्रम है तो उसको दूर करते हुए दवा न लेने से होने वाले नुकसान और दवा के फायदों के विषय में अवगत कराने के लिए कहा। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि विभाग इस अभियान में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी सम्मिलित करने का निर्देश दिया।
मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने हेतु इसमें लगे कर्मियों को संवेदित करने और डीसीपीएम/बीसीपीएम को अभियान के पर्यवेक्षण से जोड़ने का निर्देश दिया।
एमडीए–2024 कार्यक्रम 10 अगस्त से 02 सितंबर 2024 तक संचालित होगा जिसमे फाइलेरिया के उन्मूलन हेतु लोगों को दवा दी जाएगी और फाइलेरिया के विषय में अवगत कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेंद्र प्रसाद, पीडी राम दरश चौधरी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
