*त्रिशूली नदी से 17 शव हुए बरामद-9 की हुई पहचान*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*त्रिशूली नदी से 17 शव हुए बरामद-9 की हुई पहचान*
नेपाल के चितवन के भरतपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी-29 सिमलताल में शुक्रवार को भूस्खलन के बाद त्रिशूली नदी में लापता दो बसों के यात्रियों में से अब तक 17 शव पाए गए हैं।
नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल के मुताबिक, अलग-अलग जगहों पर मिले 17 शवों में से नौ की पहचान कर ली गई है. बाकी आठ की पहचान अभी सामने नहीं आई है. नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के सह प्रवक्ता शैलेन्द्र थापा के मुताबिक, बाकी यात्रियों और बस की तलाश जारी है.
भारत के ऋषिपाल साह, चितवन माडी के विकास परियार, सरलाही के रमित कुशहर माझी, भारत के जय प्रकाश ठाकुर, भारत के सज्जाद अंसारी, चितवन भरतपुर के सुदीप बिक, रौतहट के फिरोज राहुपमिया, बारा के परमानंद पंडित और चंद्रनिगापुर के किशोर कुमार चौधरी को शामिल किया गया है। पहचान की। छह अन्य शव पुरुषों और दो महिलाओं के हैं।
शवों की तलाश के लिए कालीगंडकी और त्रिशूली नदियों के संगम देवघाट से लेकर त्रिवेणी तक नवलपुर की ओर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
