*एस एस बी ने पकड़ा आम का बींस बोटा सहित ट्रेक्टर ट्राली*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एस एस बी ने पकड़ा आम का बींस बोटा सहित ट्रेक्टर ट्राली*
आज सिद्धार्थनगर जिले में मोहना थाना क्षेत्र के पतिला गांव के पास सीमा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे एस एस बी जवानों ने देखा कि आम का बोटा दिखाई दिया तभी जाकर मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए पूछा कि परमिट है तभी उसने कहा कि हमारे पास कोई कागज़ नहीं मिला है बिना परमिट की लकड़ी को कब्जे में लेकर कैम्प कार्यालय हरिबंशपुर लाकर पुछताछ करते हुए उन्होंने बताया कि हमें एक ट्रेक्टर ट्राली जिसका नम्बर UP55AN547 है पकड़ा गया आदमी का नाम सद्दाम निवासी ग्राम रामभारी तथा प्रवेश ग्राम पतिला निवासी को वनविभाग के साथ एस एस बी इंस्पेक्टर सौरभ कुमार सिंह ने अपने जवानों के साथ अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है कुल बींस बोटा सहित ट्रेक्टर ट्राली को वनविभाग को सौंप दिया गया है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
