*उत्तरप्रदेश में उपचुनाव को लेकर CM योगी ने कसी कमर-उतारी जाएगी 30 मंत्रियों की टीम-बनाई गई खास रणनीति*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*उत्तरप्रदेश में उपचुनाव को लेकर CM योगी ने कसी कमर-उतारी जाएगी 30 मंत्रियों की टीम-बनाई गई खास रणनीति*
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर CM योगी आदित्यनाथ ने उन 30 मंत्रियों के साथ बैठक की, जिन्हें चुनाव वाली सीटों पर प्रभारी बनाया गया है। बैठक में मंत्रियों को सभी सीटें जीतने का काम देते हुए कहा कि हर हाल में 10 सीटों को जीतना है। इसके लिए मंत्री सप्ताह में कम से कम दो दिन उसी क्षेत्र में रात्रि प्रवास जरूर करें और चुनाव समाप्त होने तक वहां डंटे रहे। CM ने मंत्रियों को बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं से संवाद करने और उनकी समस्याओं का निस्तारण कराने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही CM ने यह भी कहा है कि यदि कहीं कार्यकर्ताओं की समस्या सुलझाने में दिक्कत आ रही हो तो सीधे हमें बताएं। बैठक में CM ने पहले सभी मंत्रियों से अलग-अलग सीटवार चुनावी तैयारियों, जनता के बीच चर्चाओं और कार्यकर्ताओं से जुड़े मसलों पर चर्चा की। क्षेत्र में BJP को लेकर माहौल के बारे में फीडबैक लिया। CM ने मंत्रियों को सबसे अधिक फोकस बूथ प्रबंधन और उससे जुड़े कार्यकर्ताओं पर करने को कहा है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
