नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8756625830 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा 20 जुलाई 2024 को निर्धारित वृहद वृक्षारोपण अभियान के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की गई।* – News Anti Corporation Bharat

News Anti Corporation Bharat

Latest Online Breaking News

*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा 20 जुलाई 2024 को निर्धारित वृहद वृक्षारोपण अभियान के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की गई।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

*जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा 20 जुलाई 2024 को निर्धारित वृहद वृक्षारोपण अभियान के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक की गई।*

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी विभागों को लक्ष्य प्राप्त हो चुका है। पौधों के उठान और गड्ढों के खुदाई का कार्य पूर्ण कर लें। वृक्षारोपण संबंधी  सभी तैयारियों 19 जुलाई के अपराह्न तक हर हाल में पूर्ण कर लें। उन्होंने औषधि वन, वीर वन, मैत्रेयी वन, नंदन वन और मियावाकी पद्धति पर वृक्षारोपण संबंधी तैयारियों की जानकारी ली।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि एसएसबी कैंप महराजगंज में वीर वन और पथलहवां  में मैत्रेयी वन, गोसदन मधवलिया में नंदन वन और चिउरहां में मियावाकी पद्धति पर आधारित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मा प्रभारी मंत्री जी, नोडल अधिकारी महोदय और पश्चिमी चंपारण के जिलाधिकारी के साथ पश्चिमी चंपारण और बगहा के पुलिस अधीक्षक भी सम्मिलित होंगे। अतः वन विभाग संबंधित विभाग के साथ समन्वय कर वृक्षारोपण संबंधी तैयारियों को पूर्ण कर मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराए।

जिलाधिकारी महोदय ने सड़कों के किनारे एवेन्यू प्लांटेशन (वीथि वृक्षारोपण), अन्य नगर पालिकाओं में भी मियावाकी पद्धति आधारित वृक्षारोपण तैयारियों की जानकारी ली। जिलाधिकारी महोदय ने प्रमुख मार्गों पर वीथि वृक्षारोपण (एवेन्यू प्लांटेशन) को प्रभावी ढंग से करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रभारी डीएफओ को सभी जनप्रतिनिधियों को वृक्षारोपण अभियान हेतु निमंत्रण पत्र भिजवाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी विभाग वृक्षारोपण अभियान को गंभीरता से लें और सुनिश्चित करें कि अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो। उन्होंने शासन के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान को भी घर–घर तक पहुंचाने का निर्देश देते हुए अपील की प्रत्येक जनपदवासी न्यूनतम एक पौधा अपनी माता के नाम अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करे।

20 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ एसएसबी कैंप महराजगंज में मा प्रभारी मंत्री/आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ जी, नोडल अधिकारी श्री पी. गुरुप्रसाद और मा. जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। इसके उपरांत गोसदन मधवलिया और पथलहवां में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पथलहवां में जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण, पुलिस अधीक्षक पश्चिमी चंपारण और पुलिस अधीक्षक बगहां भी वृक्षारोपण अभियान में शामिल होंगे।

वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनपद के प्रमुख मार्गों पर वीथि वृक्षारोपण किया जाएगा। इसमें बाबा गोरखनाथ मंदिर चौक मार्ग और बाबा गंभीरनाथ चौक–निचलौल मार्ग पर अमलताश और गुलमोहर के पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जायेंगे। जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा अन्य प्रमुख मार्गों यथा कप्तानगंज–सिसवा–निचलौल मार्ग, निचलौल–चिउटहा–पुरैना मार्ग, महराजगंज–चौक मार्ग, सी.एस.टी.एन.टी.एन. मार्ग, पैसिया–एकमा–लक्ष्मीपुर चरका–खोरिया मार्ग, फरेंदा–बृजमनगंज–कोल्हुई लोटन मोहना मार्ग, खैराघाट–झुलनीपुर–पथलहवां मार्ग सहित 13 मार्गों पर वी वृक्षारोपण किया जाएगा। गोसदन मधवलिया में नंदन वन, एसएसबी कैंप महराजगंज में वीर वन और पथलहवां में मैत्रेयी वन के नाम से वृक्षारोपण किया जायेगा। इसी प्रकार नगर पालिका महराजगंज और सिसवा, नगर पंचायत बृजमनगंज, परतावल और आनंदनगर में मियावाकी पद्धति पर वृक्षारोपण किया जायेगा।

बैठक में सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, प्रभारी डीएफओ सुश्री अर्शी मालिक, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी राम दरश चौधरी, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जी.एस. यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
[responsivevoice_button voice="Hindi Male"]