*मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी-इन जिलों में होगी झमाझम बारिश*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी-इन जिलों में होगी झमाझम बारिश*
जून में प्रचंड गर्मी के बाद जुलाई से उत्तर प्रदेश में मॉनसून झूमकर बरस रहा है। आलम यह है कि पहाड़ और नेपाल में हो रही बारिश की वजह से प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। प्रदेश के 16 जिलों के करीब 4 लाख से अधिक की आबादी बाढ़ की चपेट में हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक प्रदेश में अच्छी बरसात की भविष्यवाणी की है। साथ ही तराई और पूर्वांचल के कई जिलों में भरी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को प्रदेश के तराई इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा प्रदेश मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी के साथ ही गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर आदि में बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इन जिलों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती व आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। वहीं सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी के साथ गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर आदि जिलों में वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
