*प्रधानमंत्री के आह्वान पर “एक वृक्ष मां के नाम” पर वृहद वृक्षारोपण अभियान को व्यापक पैमाने पर आयोजित किया गया।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रधानमंत्री के आह्वान पर “एक वृक्ष मां के नाम” पर वृहद वृक्षारोपण अभियान को व्यापक पैमाने पर आयोजित किया गया।*
महराजगंज जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु जी’ द्वारा वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ एसएसबी कैंप चिउरहा में मौलश्री का पौधा रोपित कर किया गया। उनके साथ नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद,आईएएस, मा विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, मा विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, मा विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, प्रभारी डीएफओ सुश्री अर्शी मलिक ने भी वृक्षारोपण किया। एसएसबी कैंप में “वीर वन” के नाम वृक्षारोपण किया गया।
इसके उपरांत मा मंत्री जी मा जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, मा विधायक सिसवा प्रेम सागर पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय के साथ गोसदन मधवलिया पहुंचे। गोसदन मधवलिया पहुंचे। गोसदन में “नंदन वन” के नाम से वृहद वृक्षारोपण किया गया। मा मंत्री जी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने यहां हरिशंकरी का वृक्षारोपण कर एक पेड़, मां के नाम पर लगाने का संदेश दिया। इस अवसर पर मा मंत्री जी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सिसवा और भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ परिसर में स्थित शिव मंदिर में पूजन–अर्चन किया गया। उन्होंने वृक्षारोपण के पूर्व गोपूजन कर गोवंश को गुड़–चना और हरा चारा खिलाया।
इसके पश्चात मा मंत्री जी निचलौल के सीमावर्ती ग्राम पतलहवा गए। यहां पर मैत्रेयी वन के रूप में वृहद वृक्षारोपण किया गया, जिसमे मा प्रभारी मंत्री जी के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सिसवा, नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद, आईएएस, जिलाधिकारी महोदय, एसपी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी महोदय, कमांडेंट 22वीं वाहिनी एसएसबी शंकर सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों और गणमान्य अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के प्रतिनिधि के रूप में एसडीओ बगहा श्रीमती अनुपमा, डिप्टी एसपी बगहा दिलीप कुमार और डिप्टी एसपी बेतिया कमलेश ने भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
