*एस एस बी 43वीं वाहिनी द्वारा पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओं जन अभियान के तहत वृहद् वृक्षारोपण का किया गया आयोजन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*एस एस बी 43वीं वाहिनी द्वारा पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओं जन अभियान के तहत वृहद् वृक्षारोपण का किया गया आयोजन*
शनिवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर एवं इसके अधीन ककरहवा, अलिगढ़वा, बजहा, खूनवा, धनौरा एवं चेरिगावा कंपनियों के द्वारा पेड़ लगाओ- पेड़ बचाओं जन अभियान- के तहत वृहद मात्रा में पोधरोपण किया गया l उक्त आशय की जानकारी श्री उज्जल दत्ता, कमांडेट, 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर द्वारा दी गई उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक पेड़ अपने माँ के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण हेतु देशवाशियों से आव्हान किया गया हैं जिसके परिपेक्ष्य में उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के आबादी के अनुरूप 35 करोंड पेड़ लगाने का लक्ष्य के तहत वाहिनी को सात हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था । जिसको एस एस बी जवानों ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन से सीधा संबंध रखता है और उसे प्रभावित भी करता है। मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। आज के समय में जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना हमारे जीवन पर सीधा असर डाल रहा है I इसीलिए हम सभी को अपना कर्तव्य समझते हुए वृक्षारोपण करना चाहिए।, वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छता रखना आदि को अपने दिनचर्या में शामिल कर पर्यावरण को स्वच्छ बना सकते है। इसी उद्देश्य से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 43वीं वाहिनी एवं इसके अधीन समस्त सीमा चौकियों में पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए स्थानीय जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एक साथ सम्मिलित होकर वृहद मात्रा में पोधरोपण किया गया और उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य को परिपूर्ण कर लिया गया I साथ ही सामाजिक वानिकी वन प्रभाग सिद्धार्थनगर के साथ संयुक्त रूप से मेडिकल काँलेज,सिद्धार्थनगर में पौधारोपण किया गया, इस दौरान जय प्रताप सिंह, विधायक -बांसी, माता प्रसाद पाण्डेय, विधायक -इटवा, श्यामधनी राही, विधायक- कपिलवस्तु, श्रीमती सैय्यदा खातून, विधायक-डुमरियागंज, डॉ. राजा गणपति आर. (भा.प्र.से.), जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, पुष्प कुमार के. जिला वनाधिकारी सिद्धार्थनगर, उमा शंकर सिंह (भा.प्र.से.), अपर जिला अधिकारी, जयेंद्र कुमार (भा.प्र.से.) मुख्य विकास अधिकारी, डॉ. राजेश मोहन,
प्राचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी, स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय और अन्य पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए I
सिद्धार्थनगर से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
