*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न योजनाओं के प्रगति की कलेक्ट्रेट सभागार में की गई समीक्षा बैठक*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न योजनाओं के प्रगति की कलेक्ट्रेट सभागार में की गई समीक्षा बैठक*
महराजगंज, 22 जुलाई 2024, जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास कार्यों के संबंध में सीएम डैशबोर्ड पर विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागों को नियमित समीक्षा करते हुए जिन योजनाओं में बी, सी, डी अथवा ई ग्रेड है, उनमें सुधार करें। विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदनों को लंबित न रखें और समयान्तर्गत निस्तारित करें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी विभाग संबंधित योजनाओं के डाटा को समय से पोर्टल पर फीड कराएं।
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को ओडीओपी प्रशिक्षण एवं टूलकिट वितरण योजना के तहत माह के अंत तक प्रशिक्षण पूर्ण कराने का निर्देश दिया। एक्सईएन विद्युत को विद्युत आपूर्ति के डेटा की फीडिंग को नियमित तौर पर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जनपद में सेतुओ के निर्माण में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सभी विभाग सुनिश्चित करें कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन हो। समय उपरांत लंबित आवेदनों को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें।
मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में जनपद लगातार शीर्ष जनपदों में शामिल रहा है और पिछली रैंकिंग में जनपद को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। हमे प्रयास करना है कि इस बार जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हो। इसके लिए सभी को अपना स्पर्वश्रेष्ठ देना होगा।
बैठक डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी राम दरश चौधरी, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, एआर सहकारिता श्री सुनील गुप्ता, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, डीपीआरओ सुश्री श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
