*आखिर लाल रंग का ही क्यों होता है बजट से जुड़ा बैग, इससे जुड़ी हैं बहुत सी दिलचस्प बातें*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*आखिर लाल रंग का ही क्यों होता है बजट से जुड़ा बैग, इससे जुड़ी हैं बहुत सी दिलचस्प बातें*
दिल्ली-23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में अपना सातवां बजट पेश करने वाली हैं, बजट के दिन हर वित्त मंत्री अपने हाथ में लाल रंग का एक ब्रीफकेस या बैग लेकर आते हैं,हालांकि 2019 के दौरान सीतारमण ने ब्रीफेस की परंपरा को तोड़ते हुए लाल रंग का बही खाता चुना था, जबकि साल 2021 में उन्होंने टैबलेट का इस्तेमाल किया था, लेकिन इसे भी लाल कपड़े से ही ढका गया था, तो क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर ये बैग लाल रंग का ही क्यों होता है या इसे लाल रंग के कपड़े से ही क्यों ढका जाता है? इसमें दूसरे रंग का इस्तेमाल क्यों नहीं होता है और ये परंपरा कब से चली आ रही है, अगर आपके मन में भी कुछ ऐसे ही सवाल हैं तो आपको बजट से जुड़ी कुछ ऐसी ही दिलचस्प चीजों की जानकारी देता हूं।
बजट ब्रीफकेस या बैग के लाल रंग के होने का कनेक्शन अंग्रेजों से जुड़ा है,जानकारों के मुताबिक 1860 में ब्रिटिश चांसलर ग्लैडस्टोन ने रानी के मोनोग्राम वाला एक लाल चमड़े का ब्रीफकेस सबसे पहले पेश किया था, जिसे ग्लैडस्टोन बॉक्स के रूप में जाना जाता है,लाल रंग के चुनाव के पीछे दो वजह है, पहला यह कि सैक्स-कोबर्ग-गोथा की सेना में इसकी काफी अहमियत थी जिसके चलते बजट ब्रीफकेस लाल रंग का पेश किया गया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
