*टूटी सड़के और बजबजाती नालियों से उठ रही बदबू से परेशान हैं मोहल्ले के लोग*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*टूटी सड़के और बजबजाती नालियों से उठ रही बदबू से परेशान हैं मोहल्ले के लोग*
नौतनवा महाराजगंज। नगर पालिका प्रशासन साफ सफाई की व्यवस्था में भले ही लगा है लेकिन इस नगर पालिका के कुछ मोहल्ले ऐसे भी हैं जहां टूटी-फूटी सके और बज बजाती नालियों तथा जल जमाव से उठ रही बदबू से लोग परेशान है सबसे बुरी दशा वार्ड नंबर 15 सरोजिनी नगर मोहल्ले की है अभी हाल में ही सरोजिनी नगर मोहल्ले के निवासियों ने काफी संख्या में नौतनवा तहसील में पहुंचकर उपजिला अधिकारी नौतनवा के माध्यम से जिलाधिकारी महाराजगंज को ज्ञापन भेज कर जल जमाव की समस्या तथा टूटी-फूटी सड़कों और बजे आती नालियों की की मरम्मत तथा जल निकासी की समस्या को दूर करने वह सड़क उच्चीकरण को लेकर ज्ञापन सौपा आंदोलन की चेतावनी दी है लेकिन उसका कोई भी असर नगर पालिका प्रशासन पर दिखाई नहीं दे रहा है,केवल इतना रहा की दो दिनों से साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारी लगे हुए हैं नालियों से कुछ कचरो को निकाल कर उसकी उठान जरूर किए हैं लेकिन इससे मोहल्ले के लोग संतुष्ट नहीं है उनका कहना है कि इससे हमारी समस्या दूर होने वाली नहीं है जब तक सड़क का उच्चीकरण और नालियों का निर्माण कर जल निकासी की समस्या दूर नहीं की जाती है मोहल्ले वासियों के ज्ञापन देने के बावजूद अधिशासी अधिकारी नौतनवा राहुल यादव अभी तक मोहल्ले में देखने तक नहीं आए इस संबंध में अधिशासी अधिकारी राहुल यादव से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका ।
नौतनवा महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
