*लगातार पांचवे दिन बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*लगातार पांचवे दिन बाह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन*
22.07.2024 से प्रारम्भ संघर्ष कार्यक्रम के पांचवे दिन सिंचाई विभाग के सभी साथी बांह पर काली पट्टी बांध कर प्रमुख अभियन्ता (परियोजना) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र० लखनऊ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकारी कार्य किये। प्रमुख अभियन्ता परियोजना, शासनादेश का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे उ0प्र0 सरकार की छवि खराब हो रही है, जू०इं०. की जो मांगे हैं, वह कोई नयी मांग नहीं है। केवल प्रमुख अभियन्ता को इसको लागू करना है, जू०इं० की प्रमुख मांग हैं- जू०इं० से सहायक अभियन्ता पर पदोन्नति, स्थायीकरण, जू०इं० की वरिष्ठता, जू०इं० को राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान किया जाना, पूर्व विभाग के सेवा जोड़ने एवं वेतन संरक्षण के प्रकरण, विकलांगता दर्ज किया जाना, चरित्र पंजीकाएं पूर्ण किया जाना शासन के मंशा के विपरीत गलत सूची तैयार कर स्थानान्तरण में उत्पीड़न किया जाना, इत्यादि छोटी-छोटी मांगे हैं, जो प्रमुख अभियन्ता की नकारात्मक सोच व दमन कारी नीति के कारण सेवा सम्बन्धी मामलों को एक वर्ष से लंबित किये हुए हैं, जिससे जूनियर इंजीनियर में रोष व्याप्त है, हमारी मांगों को जल्द से जल्द लागू नहीं किया गया तो भविष्य में इससे उग्र प्रदर्शन/धरना होगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता परियोजना की होगी इस कार्यक्रम में कमलेश धर्मराज, ओम प्रकाश राय, अजय प्रजापति, संदीप, हेमन्त, चन्द्रशेखर चौहान, सुरेन्द्र मौर्य, मनोज यादव, रंजीत, कमल अग्रहरि, ऋषि त्यागी, विजय चौहान, अजीत यादव, शहनवाज, संतोष पाण्डेय, पंकज पाल, प्रियंका साहू, जितेन्द्र चौरसिया, इत्यादि जू०इं० उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार एवं संचालन जिला सचिव नरसिंह मौर्य ने किया।
मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
