*नेम प्लेट वाले एक्सन पर सी0यम0 योगी के समर्थन में उतरे विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*नेम प्लेट वाले एक्सन पर सी0यम0 योगी के समर्थन में उतरे विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल*
(कहा की नेम प्लेट होना जरुरी है)
महराजगंज/लक्ष्मीपुर -जहां पूरे प्रदेश में नेम प्लेट वाले बयान पर खलबली मची हुई है।ऐसे समय में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्य कर्ताओं ने बिरोधियों को जम कर लताड़ा।विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री श्री चन्द्र प्रकाश मिश्र ने एक साक्षात्कार में कहा कि कांवड़ यात्रा में दूकानों पर नेम प्लेट न होने से हमारा हिन्दू समाज जो रात दिन भूखे प्यासे रह कर कांवर लेकर चलते हैं।वो सनातनी बी धर्मी के हाथों खाना खा कर अज्ञान में भ्रष्ट हो जाते हैं।बजरंग दल के श्री सूरज कुमार ने कहा की जब राम मंदिर के लिए कार सेवक जा रहे थे।तो एक भी मुस्लिम समुदाय खाना वो पानी लेकर नहीं गया।आज कांवड़ियों को पथभ्रष्ट करने के उद्देश्य से खाना व पानी देने का काम कर रहे हैं।26ता0को हिन्दू कोर्ट के सामने अपने पक्ष को रखेंगे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
