*प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ दिया थाने में तहरीर-कहा नहीं करोगे शादी तो भिजवाऊंगी जेल*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ दिया थाने में तहरीर-कहा नहीं करोगे शादी तो भिजवाऊंगी जेल*
महराजगंज-कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला सुर्खियों में रहा है जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी के खिलाफ कोल्हुई थाने में तहरीर देकर शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाने व विभिन्न प्रकार का गम्भीर आरोप लगाई थी वही पुलिस ने तत्पर्ता दिखते हुए। आरोपी और उसके परिजनों को थाने बुलवाई। वही मामला बढ़ाता देख प्रेमी जेल के डर से अपने प्रेमिका से शादी करने के लिए तैयार हो गया वही दोनों लोगों के परिवारों के रजामंदी से एक विरादर के होने के नाते दोनों ने निकाह कर लिया ।
कोल्हुई थाने क्षेत्र के एक गांव की निवासनी थाने में एक तहरीर लेकर पहुंच गई और बताया की मेरे मोहल्ले के एक युवक ने मेरे साथ पिछले कई दिनों से शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बना रहा है । और शादी करने की बात पर मना कर रहा है और मैं उससे प्यार करती हूं और शादी करना चाहती हूं । वही पुलिस ने प्रेमी- प्रेमिका के उम्र देख शादी करने की हिदायत दे दी वही परिजनों की रजामंदी से शाम तक दोनों का निकाह हो गया और दोनों खुश है ।
इस सम्बन्ध में कोल्हुई प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय ने बताया की एक युवती द्वारा एक युवक पर शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाने की बात कही जा रही थी वही परिजनों को बुलाकर समझाया गया और प्रेमी- प्रमिका का उम्र होने पर परिजनों ने दोनों का निकाह कराने पर राजी हो गए और दोनों घर जाकर निकाह कर लिये ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
