*खनुआ से लेकर ठूठीबारी तक फैला है तस्करों का मजबूत नेटवर्क-*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*खनुआ से लेकर ठूठीबारी तक फैला है तस्करों का मजबूत नेटवर्क-*
नौतनवा महाराजगंज। भारत और नेपाल की सीमा से लगातार हो रही बेरोक -टोक तस्करी पर अंकुश लगाने में नाकाम दिख रही है सुरक्षा एजेंसियां, तस्कर बेखौफ होकर तस्करी को अंजाम दे रहे हैं, आपको बता दें अभी हाल ही में झूलनीपुर बॉर्डर के करीब ही तस्करों और एसएसबी जवानों से मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था, ऐसे में तस्करों ने बॉर्डर पर सेटिंग का खेल खेला है, सूत्रों की माने तो कस्टम के कुछ अधिकारियों से तस्करों का सेटिंग हो गया है, ऐसे में खनुआ से लेकर ठूठीबारी तक तस्कर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं, जानकारी के अनुसार कस्टम कर्मियों ने वसूली के लिए प्राइवेट आदमी लगा दिया है, जानकारों की बातों पर विश्वास करें तो सुंडी, हरदी डाली, खनुआ,, शेख फरेंदा, फरेंदी बाजार, सोनौली, श्याम काट, भगवानपुर, रेहरा, सेवतरी, पहाड़ी टोला, झींगटी, मर्यादपुर, खैरहवा दुबे, चकरार, बरगदवा, असोगवा, राजाबारी, ठूठीबारी के रास्ते होकर नेपाल जाने वाले रास्ते पर लगे रहते हैं जहां से उनकी वसूली बिना किसी रोक-टोक के जारी रहती है। इन्हीं प्राइवेट आदमियों के माध्यम से तस्करी के अवैध वसूली का पैसा आसानी से कस्टम कर्मियों और पुलिस के पास पहुंच जा रहा है। इस संबंध में कस्टम के ऐ सी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
