*शराब की दुकान हटने से ग्रामीण और छात्रों में खुशी की लहर मिठाई बटी* *शराब की दुकान का हटना जनहित और समाज की जीत नागेन्द्र*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*शराब की दुकान हटने से ग्रामीण और छात्रों में खुशी की लहर मिठाई बटी*
*शराब की दुकान का हटना जनहित और समाज की जीत नागेन्द्र*
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के भागीरथी कृषक इंटर कॉलेज भागीरथपुर में देसी शराब की दुकान हटाने को लेकर किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट द्वारा 15 जुलाई से तहसील किया था जो की 29 जुलाई को यानी 15 दिन बाद दुकान को आबकारी विभाग ने दूसरे जगह हटा दिया उसे जिलाधिकारी नौतनवा में लिखित दुकान हटाने की कॉपी एन सरकारी श्री शुक्ला को देकर आंसर समाप्त करवाया भागीरथपुर के लोगों ने दुकान हटाने के बाद छात्रों और ग्रामीणों के बीच अनुष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया बताया जाता है कि जिनके मकान के बगल में देसी शराब की दुकान थी वह बहुत ही खुश नजर आए क्योंकि उनका कहना था कि शराब की दुकान होने से मेरे बेटों की शादी तक तय नहीं हो पा रही थी है इसलिए शराब कीदुकानहट जाने के कारण मखेश त्रिपाठी ने लोगों के बीच में लड्डू का वितरण किया कहा कि 3 साल से हम लोग बहुत परेशान थे क्योंकि घर के किनारे देसी शराब की दुकान होने के नाते मेरे परिवार पर गलत असर पड़ता था जिसका परिणाम था कि मेरे बेटों की शादी नहीं हो पाती थी जाता है बताया जाता है कि लगातार 15 दिन शराब की दुकान हटाने को लेकर अनशन हुआ छात्रों और ग्रामीण ने कहा कि लोकतंत्र और समाज की जीत बताते हुए खुशी का इजहार व्यक्तकिया।किसान नेता नागेंद्र शुक्ला एडवोकेट ने क्रमिक अनशन समाप्त होने के बादकहाकिशराब कीदुकान का हटना लोकतंत्र व समाज के सभी वर्गों की जीत बताया उन्होंने सभी के प्रति आंदोलन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया इस दौरान आबिद अली रामकरण राम अवधेश दीनदयाल तिवारी सर्वेश्वर पांडे जितेंद्र सिंह सोलंकी रामनेवास गुप्ता,प्रभावती देवी,प्रेमगुप्ता, शेषनाथ राय मनोज राय सहित अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए न्याय की जीत बताया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
