*जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जिला कारागार महराजगंज का मासिक निरीक्षण किया गया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
महराजगंज, 31 जुलाई 2024, जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना द्वारा जिला कारागार महराजगंज का मासिक निरीक्षण किया गया।
दोनो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जेल निरीक्षण के दौरान बैरक, मेस व जेल परिसर की साफ–सफाई आदि का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्यायों को सुना तथा उनके निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जेल प्रशासन सुनिश्चित करे कि कोई भी बंदी विधिक सहायता से वंचित न रहने पाए। जिलाधिकारी महोदय ने नगर पालिका के माध्यम से नियमित तौर पर फॉगिंग और एंटी लार्वा के छिड़काव का निर्देश भी दिया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने निर्देशित किया कि बैरक का आकस्मिक निरीक्षण और निरुद्ध कैदियों की व उनके पास मौजूद सामान की गहन जांच नियमित तौर पर सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान जेल में 738 बंदी निरुद्ध थे। इनमे 53 महिला और 685 पुरुष बंदी थे। जेल में 48 अल्पवयस्क और 12 विदेशी बंदी भी निरुद्ध थे।
निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक प्रभात सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
