*पतंजलि युवा भारत ने पेड़ – पौधे लगा कर मनाया,आचार्य बाल कृष्ण जी का जन्म दिवस*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पतंजलि युवा भारत ने पेड़ – पौधे लगा कर मनाया,आचार्य बाल कृष्ण जी का जन्म दिवस*
*महराजगंज* पतंजलि युवा भारत के सहयोगी कार्यकर्ताओं ने,जिला प्रभारी श्री अशोक यादव जी के नेतृत्व में,जिले के विभिन्न स्थानों पर,जड़ी – बूटी के साथ अन्य फलदार एवं छायादार पेड़ – पौधे लगाकर,आचार्य श्री बालकृष्ण जी का जन्म दिवस मनाया।
इस मौके पर जिला प्रभारी श्री अशोक यादव ने कहा कि – इसे संयोग ही कहा जाएगा कि आज 4 अगस्त को आचार्य श्री बालकृष्ण जी का जन्म दिवस भी है,और आज ही जड़ी – बूटी दिवस भी है।
जिला कोआर्डिनेटर शिवरतन कुमार गुप्ता ने कहा है कि – आज सबसे अहम जरूरत पर्यावरण को बचाना है। कोविड महामारी के दौरान लोग ऑक्सीजन के बिना तड़प कर दुनिया को छोड़ रहे थे।आज मौजूदा समय में लोग गर्मी, लू और तपन से हाल – परेशान हुए हैं।इसलिए आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्म दिवस एवं जड़ी – बूटी दिवस के मौके पर ही सही लेकिन कम से कम 5 पौधे लगाए जाएं।
पतंजलि युवा भारत महराजगंज के जिला कोषाध्यक्ष श्री कर्णीदेव पांडेय ने कहा कि – धार्मिक एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण से हर व्यक्ति को प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में कम से कम 5 पौधे जरूर लगाने चाहिए।
आचार्य श्री बालकृष्ण जी के जन्मदिवस तथा जड़ी – बूटी दिवस के अवसर पर बाबा निरकेवल दास की साधना स्थली पर जिला कोआर्डिनेटर शिवरतन कुमार गुप्ता एवं जिला कोषाध्यक्ष श्री कर्णीदेव पांडेय,चौरी चौराहा पर जिला प्रभारी श्री अशोक यादव जी,पनियरा नगर पंचायत में श्री ओमप्रकाश जी ने अपने सहयोगियों के साथ वृक्षारोपण किया।
*शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
