*डॉ राजेश द्विवेदी, उप चिकित्साधिकारी के द्वारा श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में अनधिकृत रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील करने की गई कार्यवाही*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*डॉ राजेश द्विवेदी, उप चिकित्साधिकारी के द्वारा श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में अनधिकृत रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील करने की गई कार्यवाही*
महराजगंज-जनपद में अनधिकृत रूप से संचालित अस्पतालों के संदर्भ में मिल रहे शिकायतो के क्रम में डा० राजेश द्विवेदी, उप चिकित्साधिकारी / नोडल अधिकारी, प्राइवेट हास्पिटल, जनपद-महराजगंज के द्वारा श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में अनधिकृत रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील करने की कार्यवाही की गई।
महराजगंज।नोडल अधिकारी (प्राइवेट असपताल एव अल्ट्रासाउण्ड सेंटर) द्वारा आज प्राप्त सूचना के आधार पर पूर्वाह्न लगभग 11:00 बजे पुलिस दल के साथ कतरारी स्थित अवैध रूप से संचालित हो रहे ज्योति अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापे की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान एक अप्रशिक्षित व्यक्ति द्वारा अल्ट्रासाउण्ड किया जा रहा था। केंद्र पर कई मरीज की लाइन लगाकर अपनी बारी का इन्तजार कर रहे थे। उपस्थित स्टाफ से मशीन के पंजीकरण सम्बन्धी दस्तावेज की मांग जांचदल द्वारा की परन्तु उपस्थित स्टाफ कोई भी साक्ष्य अथवा दस्तावेज प्रस्तुत करने में असफल रहा।
डॉ राजेश द्विवेदी ने बताया कि जांचदल द्वारा अल्ट्रासाउण्ड मशीन के साथ मॉनिटर, प्रिंटर, लैपटॉप एवं टी०वी० को सील कर श्यामदेउरवा थाने को सुपुर्द कर दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उप चिकित्साधिकारी/नोडल अधिकारी प्राइवेट हास्पिटल ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी महोदय का स्पष्ट निर्देश है कि जनपद में कोई भी अस्पताल/डायग्नोस्टिक सेंटर/अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से संचालित न हों। यदि ऐसा कोई करता है तो उसके विरुद्ध उचित विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी महोदय के इन्ही निर्देशों के अनुपालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों/डायग्नोस्टिक सेंटर/अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की जा रही और अनधिकृत रूप से संचालित अस्पतालों/केंद्रों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
