*मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराये गये पक्के कार्यों का एक वर्ष (वित्तीय वर्ष 2023-24 ) से रूके हुए भुगतान को दिलाने व अन्य विकास कार्य के सम्बन्ध में*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*मनरेगा योजना के अन्तर्गत कराये गये पक्के कार्यों का एक वर्ष (वित्तीय वर्ष 2023-24 ) से रूके हुए भुगतान को दिलाने व अन्य विकास कार्य के सम्बन्ध में*
अवगत कराना है कि राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा के आवाहन पर पूरे प्रदेश के ग्राम प्रधान संगठनो की जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री महोदय, भारत सरकार नई दिल्ली के सम्बोधन में प्रधानों के समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम प्रधान संगठन मीरजापुर द्वारा आपके समक्ष तीन सूत्रीय मांग पत्र सौप रहा है-
1. सादर अवगत कराना है कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष व 2023-24 में ग्राम पंचायतों में कराये गये पक्के कार्यो का भुगतान अभी तक नही हो सका है। जिससे आपूर्तिकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन ग्राम प्रधानों के ऊपर भुगतान के लिये दबाव बनाते है। इससे ग्राम प्रधान परेशान व हैरान है और ग्राम प्रधानो के सम्मान व गरिमा को ठेस पहुँच रहा है।
2. यह कि जिले के सक्षम अधिकारीगण द्वारा वर्ष व 2023-24 के
भुगतान को 60:40 के मानक अनुपात में वर्ष 2024-25 से भुगतान करने के लिये पत्र जारी किये गये है। जबकि उक्त कार्य एक वर्ष पुराना 60:40 मानक के अनुपात में किया गया। इसके भुगतान से वर्ष 2024-25 के मानक अनुपात से कोई लेना-देना नहीं है।
3. माननीय भारत सरकार द्वारा मनरेगा योजना अन्तर्गत भुगतान हेतु पड़ोसी जनपद
वाराणसी को 24 करोड़ रूपये अतिरिक्त पक्के कार्यो के भुगतान के लिये दिया गया, जिससे वहाँ समस्त पिछला व अब तक का भुगतान पूर्ण हो गया है। वहाँ पर 60:40 का मानक भी नही देखा गया। इसी प्रकार माननीय भारत सरकार द्वारा जनपद मीरजापुर को भी मनरेगा के पक्के कार्यों के भुगतान के लिये अतिरिक्त धनराशि उपलब्ध करायी जायें, जिससे पिछला व अब तक के समस्त भुगतान हो सके।
मिर्ज़ापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
