*सुमन मौर्या हत्याकांड के पर्दाफाश की मांग को लेकर ग्रामीणों का होने वाला धरना प्रभारी निरीक्षक से वार्ता के बाद स्थगित*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*सुमन मौर्या हत्याकांड के पर्दाफाश की मांग को लेकर ग्रामीणों का होने वाला धरना प्रभारी निरीक्षक से वार्ता के बाद स्थगित*
नौतनवा महाराजगंज। नौतनवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चकदह,निवासी रामनरेश मौर्य की लड़की सुमन मौर्य के हत्या कांड के पर्दाफाश की मांग को लेकर 6 अगस्त से शुरू होने वाला ग्रामीणों का धरना प्रभारी निरीक्षक नौतनवा मनोज राय से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया आपको बता दें की करीब 6 माह पूर्व सुमन की हत्या के मामले में नौतनवा पुलिस अब तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है ग्रामीणों के अनुसार घटना कहां असली कारण मृतिका की मां तथा उसके सहयोगी है। पुलिस उन लोगों से पूछताछ करने की बजाय निर्दोष लोगों को परेशान कर रही थी जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश था। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के पर्दाफाश की मांग को लेकर 6 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी दे दिया था। धरना शुरू होने के पूर्व हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय व प्रभारी निरीक्षक नौतनवा मनोज राय ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझा बूझाकर धरने को स्थगित करा दिया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर दिया जाएगा दोषी जो भी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। वार्ता के समय ग्राम प्रधान वीरेंद्र राजभर सोहरत सहानी रमाकांत चौधरी अकलू भारती दयाशंकर यादव काशीराम यादव ओमप्रकाश वरुण प्रदीप यादव रामकिशुन दुर्गेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
नौतनवा महाराज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
आणखी कथा
