*बांग्लादेश हिंसा में आई एस आई व आतंकी संगठनों का हाथ*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बांग्लादेश हिंसा में आई एस आई व आतंकी संगठनों का हाथ*
बांग्लादेश पर बड़ा खुलासा!
कुछ दिन पहले शेख हसीना चीन गयी थीं!
चीन से बीच यात्रा में ही गुस्सा होकर वापस लौट आयी थीं शेख हसीना।
चीन ने तीस्ता नदी परियोजना को लेकर बांग्लादेश को धोखा दिया था, 4 लाख करोड़ लोन देने का वादा किया था, लेकिन दे रहा था केवल 900 करोड़।
इसके बाद शेख हसीना ने ऐलान कर दिया था कि हम तीस्ता नदी प्रॉजेक्ट भारत को देना चाहते हैं।
पाकिस्तानी ISI का हाथ बांग्लादेश हिंसा में शामिल!
बगावत के पीछे इस्लामिक छात्र शिबिर (ICS) का हाथ, छात्रों को भड़काने में ISI का हाथ।
ICS का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से संबंध।
भारत में गिरफ्तार कई आतंकी ICS के कैडर रहे हैं।
ISI के लोग फेक छात्र आंदोलन में शामिल थे, फेक DP लगाकर ISI के एजेंट सक्रिय थे।
आंदोलन में कट्टरपंथी इस्लामी संगठन जमात ए इस्लामी का छात्र विंग शामिल।
इस्लामिक छात्र शिबिर के लोगों ने पूरे ढाका में उपद्रव मचाया।
JMB के कई आतंकियों का ICS से भी है रिश्ता, ISI ने छेड़ी थी बांग्लादेश में इंडिया आउट मुहिम।
दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
