*जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी ने बुधवार को शैक्षिक सत्र 2024-2025 का शैक्षणिक समय सारणी निर्गत किया*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी ने बुधवार को शैक्षिक सत्र 2024-2025 का शैक्षणिक समय सारणी निर्गत किया*
महराजगंज।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के दशमोत्तर कक्षाएं (कक्षा 11-12 को छोड़कर) संचालित करने प्रबन्धक / प्रधानाचार्य को सूचित किया गया है कि वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12 को छोड़कर) योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन से लेकर वितरण हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है, जिसमे शैक्षणिक संस्थानों द्वारा छात्रवृत्ति मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने सम्बन्धी कार्यवाही पूर्ण करने हेतु 15 जुलाई से 20 अगस्त, 2024 तक, विश्वविद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस आदि का सत्यापन 16 जुलाई से 30 अगस्त, 2024 तक, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा मास्टर डाटा तथा फीस आदि का सत्यापन 16 जुलाई से 15 सितम्बर 2024 तक , छात्र/छात्रा द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत (कक्षा 11-12 को छोड़कर) आनलाइन आवेदन की समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर फाइनल सबमिट आवेदन पत्र का प्रिन्टआउट निकाल कर समस्त अभिलेखों सहित उसकी हार्ड कापी शिक्षण संस्थान स्तर पर जमा कराया जाने (छात्र स्तर) हेतु 20 जुलाई से 20 नवम्बर 2024 तक तथा शिक्षण संस्थान स्तर से छात्रवृत्ति आवेदन पत्र को सत्यापित एवं अग्रसारित किये जाने हेतु 15 सितम्बर से 24 नवम्बर, 2024 तक निर्धारित की गई है।
महाराजगंज से दिनेश मिश्रा की रिपोर्ट

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
