*जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई*।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल की अध्यक्षता में जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई*।
महराजगंज-जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली गई। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा समिति को बताया गया की भूमि संरक्षण यूनिट द्वारा प्रमुख रूप से तीन योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है। इसके अतिरिक्त मनरेगा कन्वर्जन से भी भूमि सुधार संबंधी कार्य किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संचालित खेत तालाब योजना में विभाग द्वारा किसानों को खेत के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। एक खेत में 20×22×03 मीटर तालाब की खुदाई की कुल लागत 01 लाख 05 हजार के सापेक्ष किसान को 50% सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत अब तक 14 लाभार्थियों का चयन किया गया है। दूसरी प्रमुख योजना पं. दिन दयाल उपाध्याय किसान समृद्धि योजना है। जिसमे खेतों में मेड़बंदी, समतलीकरण व अन्य भूमि सुधार संबंधी कार्य किए जाते हैं। इस वर्ष अबतक 500 हे. भूमि में योजना के तहत विभिन्न भूमि सुधार संबंधी कार्य प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही रैनफेड एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत भी एकीकृत फसल प्रणाली, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन आदि कार्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा भूमि सुधार कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि खेत तालाब योजना में आकांक्षी ब्लॉकों को प्राथमिकता दें। साथ ही छूटे हुए ब्लॉकों में किसानों को जागरूक करते हुए पंजीकरण को प्रोत्साहित करें। उन्होंने योजना के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों पर विशेष रूप से ध्यान दें। ब्लॉक प्रमुखों के अनुरोध पर किसान समृद्धि योजना के अतिरिक्त भी भूमि सुधार कार्यों को मनरेगा के माध्यम से कराने हेतु उपायुक्त मनरेगा को निर्देशित किया।
इसके उपरांत हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के संदर्भ में संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद का अंतरिम लक्ष्य 5.9 लाख झंडों का लक्ष्य है। एनआरएलएम, एनयूएलएम और खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग झंडों का निर्माण शुरू कर दें। उन्होंने डीपीआरओ को सभी विभागों को दिए जाने वाले झंडों की सूची उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत सभी प्रमुख मार्गों, शैक्षणिक संस्थाओं, सीएचसी/पीएचसी/अरोग्य मंदिरों, प्रमुख मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित करें। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमा पर भी तिरंगा फहराना सुनिश्चित करें। इसके लिए बीडीओ, ईओ, सीएमओ आदि संबंधित अधिकारी अपनी कार्ययोजना बना लें।
बैठक में विधायक पनियरा ज्ञानेंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकार अनुराज जैन, एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष पनियरा वेद प्रकाश शुक्ला, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष परतावल आनंद शंकर वर्मा, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष सदर प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी रमेश चंद्र, डीडी कृषि वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
