*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दृष्टिगत अब तक हुए क्रियान्वयन तथा भावी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
लखनऊ
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के दृष्टिगत अब तक हुए क्रियान्वयन तथा भावी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की।*
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी बैठक में मौजूद रहे
UP मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, ACS मुख्यमंत्री एसपी गोयल बैठक में मौजूद रहे
अपर मुख्य सचिव गृह दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी भी बैठक में मौजूद रहे
प्रदेश ने ‘एक मंडल-एक विश्वविद्यालय’ का लक्ष्य पूरा कर लिया है- सीएम
अब हम ‘एक जनपद-एक विश्वविद्यालय’ की ओर बढ़ रहे हैं- सीएम
आजमगढ़ स्थित महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय में महान साहित्यकार, विचारक राहुल सांकृत्यायन जी के नाम पर यथाशीघ्र शोधपीठ की स्थापना की जाए- सीएम
यह पीठ राहुल सांकृत्यायन जी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर शोध-अध्ययन के लिए युवाओं के लिए उचित मंच प्रदान करेगी- सीएम
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट प्लेटफॉर्म पर सभी छात्रों का पंजीकरण अनिवार्य होना चाहिए- सीएम
सभी छात्रों के क्रेडिट हस्तांतरण इसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रबंधित किए जाएं। इसके बारे में छात्र-छात्राओं को जागरूक करें। मल्टीपल एण्ट्री और मल्टीपल एक्जिट प्रणाली को लागू किया जाए- सीएम
प्रदेश के कृषि शिक्षण संस्थानों के विनियमन के लिए एक व्यवस्थित संस्था की आवश्यकता है- सीएम
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद जैसी संस्था इस संबंध में उपयोगी हो सकती है, इस संबंध में आवश्यक कदम उठाए जाएं- सीएम
कक्षा 1 व 2 में अब NCERT पाठ्यक्रम लागू हो गया है। सभी विद्यालयों में इन पुस्तकों की उपलब्धता हो- सीएम
स्कूल ड्रॉप आउट हर एक बच्चे को स्कूल से जोड़ने का प्रयास किया जाए- सीएम
शिक्षण संस्थाओं में वार्षिक कैलेण्डर तैयार करते समय यह सुनिश्चित करें कि अपरिहार्य स्थिति न हो तो वार्षिक परीक्षाएं 15 मई तक सम्पन्न हो जाएं- सीएम
यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक विद्यालय में खेल का मैदान जरूर हो- सीएम
राष्ट्रीय शिक्षा नीति स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप नए ट्रेड के निर्धारण पर जोर देती है, इसके लिए ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ योजना के चयनित उत्पाद से संबंधित ट्रेड उपयोगी हो सकता है- सीएम
शिक्षण प्रशिक्षण एक अत्यन्त महत्वपूर्ण अवयव है। हमारे डायट इस दिशा में सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं। इस संबंध में आवश्यक प्रयास किए जाएं- सीएम।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space
